राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 77.06 प्रतिशत पानी, पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में कम हुआ 4.34 एमक्यूएम पानी

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 77.06 प्रतिशत पानी, पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में कम हुआ 4.34 एमक्यूएम पानी

जयपुर : राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 77.06 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 78.95 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 55.13 प्रतिशत पानी आ गया है.

जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.19 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 91.70 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.29 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 52.12 प्रतिशत पानी आ गया है.

बता दें कि राजस्थान में मानसूनी बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है. बांध में इस मानसून की सबसे कम पानी की आपूर्ति दर्ज हुई है. प्रदेश के बांधों में 24 घंटे के दौरान 4.34 एमक्यूएम पानी कम हुआ है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 77.06 प्रतिशत पानी है. पिछले 48 घंटे से एक भी बांध लबालब नहीं हो सका है.