इस मानसून राजस्थान में अब तक 444 बांध हो चुके लबालब, पिछले 24 घंटे के दौरान 57.01 प्रतिशत पानी की आवक

इस मानसून राजस्थान में अब तक 444 बांध हो चुके लबालब, पिछले 24 घंटे के दौरान 57.01 प्रतिशत पानी की आवक

जयपुर: इस मानसून राजस्थान में अब तक 444 बांध लबालब हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 57.01 प्रतिशत पानी की आवक हुई. इस मानसून अब तक कुल भराव क्षमता का 88.98 प्रतिशत पानी आ गया है. 

पिछले साल 10 सितंबर तक कुल भराव क्षमता का 82.70 प्रतिशत पानी था. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.41 प्रतिशत पानी है. भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 60.17 प्रतिशत पानी है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 81.14 प्रतिशत पानी है.

कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 95.99 प्रतिशत पानी है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 96.65 प्रतिशत पानी है. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 78.22 प्रतिशत पानी है. 

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में घटी पानी की आवक:
वहीं बात करें बीसलपुर बांध की तो बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक घटी है. बांध से डाउन स्ट्रीम में 24 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है. बांध के गेट नंबर 9,10 और 11 को खोलकर पानी निकाला जा रहा है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 4.20 मीटर है.