मानसून ने पकड़ी रफ्तार तो लबालब हुए बांध, राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 79.69 प्रतिशत पानी

मानसून ने पकड़ी रफ्तार तो लबालब हुए बांध, राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 79.69 प्रतिशत पानी

जयपुर : मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है जिसके चलते बांध लबालब हो गए हैं. पिछले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के 11 बांध लबालब हुए हैं. इस मानसून अब तक 286 बांध लबालब हो चुके हैं. अगले 24 घंटे में 10 बांध और लबालब हो सकते हैं. प्रदेश के 265 बांध आंशिक भरे हुए हैं. प्रदेश में अब तक 142 बांध खाली पड़े हैं. 

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 79.69 प्रतिशत पानी :
राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 79.69 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.53 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 55.19 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.86 प्रतिशत पानी आ गया है.

कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 92.14 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 88.58 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.17 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 91.89 MQM पानी की आवक हुई है. 

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बढ़ रही पानी की आवक:
वहीं बात करें जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध की तो बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार पानी की आवक बढ़ रही है. आज सवेरे 6 बजे बांध की डाउनस्ट्रीम में 1503 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. लेकिन सुबह 9 बजे इसे बढ़ाकर 6010 क्यूसेक किया गया. जहाजपुर, टोडा, और देवली के अलावा बनास से बांध में पानी आ रहा है. बांध का गेट नंबर 9 खोलकर 1 मीटर हाइट पर पानी निकाला जा रहा है. बांध में 20 दिन बाद डाउनस्ट्रीम में इतना पानी निकाला गया है.