राजस्थान में बढ़ते सड़क हादसों पर गजेंद्र सिंह खींवसर का बड़ा बयान, ओवर स्पीड वाहनों पर निगरानी के लिए एक्टिव हो कैमरे

राजस्थान में बढ़ते सड़क हादसों पर गजेंद्र सिंह खींवसर का बड़ा बयान, ओवर स्पीड वाहनों पर निगरानी के लिए एक्टिव हो कैमरे

जैसलमेर: प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजस्थान की खुली सड़कों पर स्पीड कंट्रोल सबसे बड़ी चुनौती है. कम आबादी और चौड़ी सड़कें हादसों की वजह बन रही है. यूपी जैसे राज्यों में ट्रैफिक घना, लेकिन राजस्थान में लोग स्पीड बढ़ा देते हैं. 

मंत्री बोले कि नियंत्रण खोने से अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए. लाइसेंस देने से पहले सख्त टेस्ट जरूरी है. गाड़ियों की फिटनेस जांच में हेराफेरी रोकने की जरूरत है. फिटनेस सर्टिफिकेट में गड़बड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो. हाईवे पर ओवर स्पीड वाहनों पर निगरानी के लिए कैमरे एक्टिव हो. 

हाईवे पर निगरानी और सख्ती बढ़ेगीः 
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त जांच हो. मंत्री बोले कि शाम के वक्त नशे में ड्राइविंग से हादसे बढ़ते है. घूमने आने वाले पर्यटक भी तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाते है. शानदार सड़कें और ओवरस्पीड मिलकर खतरे की वजह बन रही है. सरकार ने संकेत दिए कि जल्द हाईवे पर निगरानी और सख्ती बढ़ेगी.