बाड़मेर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 के तहत बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में दूधवा खुर्द गांव में पोलिंग बूथ संख्या 50 पर पुनर्मतदान शुरू हो गया है. आज सुबह नौ बजे तक लगभग आठ प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.
इस मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुबह सात बजे शांतिपूर्वक पुनर्मतदान शुरू हुआ. प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी इस मतदान केंद्र पर मौजूद हैं.
भीषण गर्मी के चलते मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की लाईन लगना शुरू हो गई लेकिन मतदान शुरुआत के पहले दो घंटों में मतदान धीमा रहा. लेकिन मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह नजर आ रहा है. नौ बजे के बाद मतदान केंद्र पर महिलाएं और बुजुर्गों की भी लंबी कतार लगी हुई है.
गोपनीयता भंग के चलते निर्वाचन आयोग ने लिया रिपोलिंग का निर्णय लिया है. 1294 मतदाता 12 दिनों में दूसरी बार मतदान कर रहे हैं. यह मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा.