नई दिल्लीः आईपीएल 2025 रोमांच के फुल ऑफ डोज का पैकेज होने वाला है. एक बार फिर से आईपीएल में कई खिलाड़ी नई जर्सी में दिखने वाले है. सीजन 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन होने वाले है. जिसके चलते लगभग सभी टीमों में नए खिलाड़ियों की पावर देखने को मिलेगी. इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. इससे पहले टीमों में एक बदलाव का रंग हो सकता है. और कई खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ दूसरी टीम का हिस्सा बन सकते है.
मेगा आक्शन के तहत सभी टीमों को सिर्फ चार-चार खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति होगी, जबकि बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना होता है. लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले भी कुछ खिलाड़ी इधर-उधर जा सकते है. टीमें आपस में ट्रेड कर सकती है. ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत और केएल राहुल अपनी टीम का साथ छोड़ सकते है. राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होकर बेंगलुरु में वापसी कर सकते है. जबकि पंत दिल्ली कैपिटल्स को अलविदा कह सकते है. हालांकि फिलहाल तक अभी किसी भी खिलाड़ी को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.