सवाई माधोपुर: श्री त्रिनेत्र गणेश भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, सुचारू और सुगम हुई त्रिनेत्र गणेश की राह,शुरू हुआ आवागमन 

सवाई माधोपुर: श्री त्रिनेत्र गणेश भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, सुचारू और सुगम हुई त्रिनेत्र गणेश की राह,शुरू हुआ आवागमन 

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर में रणत भंवर के लाडले श्री त्रिनेत्र गणेश भगवान के जयकारे गूंज उठे. श्री त्रिनेत्र गणेश भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है. त्रिनेत्र गणेश की राह सुचारू और सुगम हुई ,आवागमन शुरू हुआ. गणेश धाम से कैंटरों में बैठकर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे रवाना हुए. 

खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल की अगुवाई में त्रिनेत्र दर्शन को जत्थे रवाना हुए. खुद विधायक जितेंद्र गोठवाल भी कैंटर में बैठकर त्रिनेत्र गणेश के दर्शन को रवाना हुए. जिला कलेक्टर कानाराम,SP अनिल बेनीवाल,जिप CEO गौरव बुडानिया ने जायजा लिया. वन विभाग और पीडब्ल्यूडी की ओर से युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य किया गया. 

भारी बारिश के चलते तहस-नहस हुए गणेश मंदिर मार्ग को दुरुस्त किया गया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग लगाने का कार्य भी पूरा हुआ. 26 अगस्त से 28 अगस्त तक त्रिनेत्र गणेश का वार्षिक मेला आयोजित होना है. आपको बता दें कि गणेश मंदिर मार्ग पर आवागमन शुरू होते ही श्रद्धालु कर रणत भंवर के लाड़ले के दर्शन सकेंगे.

सवाई माधोपुर से बड़ी खबर: 
-गूंज उठे रणत भंवर के लाडले श्री त्रिनेत्र गणेश भगवान के जयकारे 
-श्री त्रिनेत्र गणेश भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी
-सुचारू और सुगम हुई त्रिनेत्र गणेश की राह,शुरू हुआ आवागमन 
-गणेश धाम से कैंटरों में बैठकर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं के जत्थे 
-खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल की अगुवाई में त्रिनेत्र दर्शन को रवाना हुए जत्थे
-खुद विधायक जितेंद्र गोठवाल भी कैंटर में बैठकर रवाना हुए त्रिनेत्र गणेश के दर्शन को
-जिला कलेक्टर कानाराम,SP अनिल बेनीवाल,जिप CEO गौरव बुडानिया ने लिया जायजा 
-वन विभाग और पीडब्ल्यूडी की ओर से युद्ध स्तर पर किया गया मरम्मत कार्य 
-भारी बारिश के चलते तहस-नहस हुए गणेश मंदिर मार्ग को किया गया दुरुस्त
-श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग लगाने का कार्य भी हुआ पूरा 
-26 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित होना है त्रिनेत्र गणेश का वार्षिक मेला