सवाई माधोपुरः सवाई माधोपुर के बामनवास से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक वृद्धा के दोनों पैर और गला काटकर बदमाश चांदी के कड़े लूट ले गए. बामनवास थाना अंतर्गत जाहिरा गांव की ये घटना है. मिली जानकारी के अनुसार घर से चारा लेने के लिए वृद्ध उर्मिला देवी मीणा निकली थी. इसी दौरान थोड़ी दूर चलने के बाद बदमाशों ने वृद्धा को पकड़ लिया.
और बदमाशों ने दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट ले गए. साथ ही गला रेत कर वृद्धा को मौत के घाट उतार दिया. करीब डेढ़ किलो वजनी लूटे गए चांदी के कड़े बताए जा रहे है. घटना के विरोध में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे है. फिलहाल बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया है. मौके पर पुलिस पहुंची. और पता लगाया जा रहा है.