चित्तौड़गढ़ः मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी मंदिर में मासिक दानपात्र की गिनती का काम आज से शुरू हुआ. दानपात्र से निकली चढ़ावे की राशि की गिनती का काम शुरू हुआ. पहले दिन 7 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपये की गिनती हुई. 4 से 5 चरण में दानपात्र से निकली चढ़ावे की राशि की गिनती पूरी होगी.
आज मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच गिनती काम शुरू हुआ. मंदिर मंडल के चेयरमैन भैरूलाल गुर्जर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, मंदिर मंडल सदस्य संजय मंडोवरा सहित मंदिर से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, बैंकों के अधिकारी गिनती के दौरान मंदिर में मौजूद रहे.
#Chittorgarh: मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी से खबर
— First India News (@1stIndiaNews) January 6, 2025
मासिक दानपात्र की गिनती का काम आज से हुआ शुरू, दानपात्र से निकली चढ़ावे की राशि की गिनती का काम हुआ शुरू.... #RajasthanWithFirstIndia #ChittorgarhNews @DmChittorgarh pic.twitter.com/Zbh5J2L7m2