जयपुर : राजस्थान विधानसभा में आज सात विधायक विधानसभा सदस्य की शपथ लेंगे. रामगढ़ से बीजेपी विधायक सुखवंत सिंह, देवली-उनियारा से बीजेपी विधायक राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंत राम डागा, झुंझुनूं से बीजेपी विधायक राजेंद्र भांबू, सलूंबर से बीजेपी विधायक शांति देवी, दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा, चौरासी से BAP विधायक अनिल कटारा शपथ लेंगे.
देवली-उनियारा, झुंझुनूं, रामगढ़ सीट बीजेपी ने कांग्रेस से छीन ली. खींवसर सीट छीनी RLP से, सलूंबर सीट बीजेपी ने बरकरार रखी. चौरासी सीट BAP ने फिर अर्जित की दौसा को कांग्रेस ने फिर फतह किया, इन उपचुनावों मे कांग्रेस के तीन विधायक कम हो गए और RLP का अब एक भी विधायक नहीं है.
#Jaipur: सात विधायक आज लेंगे विधानसभा सदस्य की शपथ
— First India News (@1stIndiaNews) December 3, 2024
रामगढ़ से बीजेपी विधायक सुखवंत सिंह,देवली-उनियारा से बीजेपी विधायक राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंत राम डागा...#RajasthanWithFirstIndia #BJP @BJP4Rajasthan @RajAssembly @INCRajasthan @RLPINDIAorg @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/LiEhMEDpUb