Rajasthan Weather: सीकर में आज मौसम का बड़ा बदलाव, तापमान पहुंचा "जीरो" डिग्री, जमी बर्फ

Rajasthan Weather: सीकर में आज मौसम का बड़ा बदलाव, तापमान पहुंचा "जीरो" डिग्री, जमी बर्फ

जयपुरः राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. सर्द हवाओं के बीच कोहरे का आगाोश छा गया है. गिरते पारे के चलते गलन ने लोगों के हाड़ कंपा दिए है. यही कारण है कि लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ो का सहारा ले रहे है.  

सीकर में आज मौसम का बड़ा बदलाव देखने को मिला. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री की गिरावट के साथ "जीरो" डिग्री पहुंचा. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर रहने के साथ कई इलाकों में बर्फ जमी. हालांकि आज कोहरे से राहत मिली है. तेज सर्दी को देखते हुए बच्चों को जिला कलेक्टर ने भी राहत दी. आज और कल आठवीं तक के बच्चों की जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने छुट्टी की है. 10 और 11 जनवरी को बारिश का अनुमान है. 

झुंझुनूं में सर्दी का सितम जारी है. उत्तरी सर्द हवाओं ने जिलेभर मे कड़ाके की सर्दी बढ़ा दी है. ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा छाया है. हालांकि आज धूप खिलने से मौसम शुष्क रहेगा. न्यूनतम तापमान 6.8℃ और अधिकतम तापमान 20.6℃ दर्ज किया गया. 9 जनवरी से पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के बाद मेघगर्जना के साथ बारिश का अलर्ट है.