चांदी ऑल-टाइम हाई पर, सोने में भी तेज़ उछाल; 2025 में रिकॉर्ड महंगाई, जानिए आज की कीमत

चांदी ऑल-टाइम हाई पर, सोने में भी तेज़ उछाल; 2025 में रिकॉर्ड महंगाई, जानिए आज की कीमत

नई दिल्ली: कीमती धातुओं के बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. चांदी ने नया ऑल-टाइम हाई बनाते हुए निवेशकों को चौंका दिया है. एक किलो चांदी की कीमत 7,725 रुपए बढ़कर 2,44,788 रुपए पर पहुंच गई है. इससे पहले चांदी का भाव 2,37,063 रुपए प्रति किलो था.

वहीं सोने की कीमतों में भी मजबूती जारी है. 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 741 रुपए की बढ़त के साथ 1,36,909 रुपए तक पहुंच गया है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत मांग के कारण दोनों धातुओं में लगातार तेजी देखी जा रही है.

साल 2025 की बात करें तो अब तक सोना करीब 75 प्रतिशत महंगा हो चुका है, जबकि चांदी ने 167 प्रतिशत की जबरदस्त छलांग लगाई है. विशेषज्ञों के मुताबिक चांदी की औद्योगिक और निवेश मांग दोनों मजबूत बनी हुई हैं, खासकर ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर से डिमांड बढ़ रही है.

बाजार जानकारों का कहना है कि अगर यही रुझान जारी रहा तो चांदी इस साल 2.75 लाख रुपए प्रति किलो के स्तर को भी पार कर सकती है. ऐसे में निवेशकों की नजर आने वाले महीनों में कीमती धातुओं की कीमतों पर टिकी हुई है.