मुंबई: अभिनेत्री लैला खान हत्याकांड प्रकरण में मुंबई सेशन कोर्ट ने दोषी सौतेले पिता को सजा सुना दी है. दोषी पिता परवेज टाक को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई हैं. कोर्ट ने परवेज टाक को 10 मई को दोषी ठहराया था.
सरकारी वकील पंकज चव्हाण ने मामले को दुर्लभतम बताया. दोषी परवेज को मौत की सजा की मांग की थी. 2011 में परवेज टाक ने लैला खान के अलावा, उनकी मां और चार भाई-बहनों की हत्या की थी.
यह हत्या नासिक जिले के इगतपुरी स्थित बंगले में की गई थी. हत्या के बाद सभी के शव गड्ढे में गाड़ दिए थे. राजेश खन्ना की फिल्म में 'वफा ए डेडली लव स्टोरी' में लैला खान नजर आई थी.