चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का SBI को नोटिस, कोड संख्या का खुलासा क्यों नहीं किया गया

नई दिल्लीः चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने SBI को बॉन्ड का खुलासा करने को कहा है. अदालत ने बैंक से पूछा है कि बॉन्ड नंबरों का खुलासा क्यों नहीं किया. बैंक ने अल्फा न्यूमिरिक नंबर क्यों नहीं बताया. 

मामले में कोर्ट ने SBI को सोमवार तक जवाब देने का आदेश दिए है. जिसके बाद अब मामले में अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी.

अदालत ने एसबीआई को बॉन्ड नंबर का खुलासा करने का आदेश दिया है. अदालत का आदेश है कि सील कवर में रखा गया डेटा चुनाव आयोग को दिया जाए, क्योंकि उनको इसे अपलोड करना है.