झुंझुनूंः झुंझुनूं में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आज झुंझुनूं की भूमि से आगाज हुआ है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 वर्ष पूर्व शुरू किए गए अभियान का बड़ा रिजल्ट देखने को मिल रहा है.
देश में ODF का स्टेटस, 12 करोड़ शौचालय जमीनी हकीकत है. अभियान से माताओं और बहनों के लिए अभिशाप खत्म हुआ. कचरे का निस्तारण करने से औद्योगिक व्यवस्था का भी साधन बनता जा रहा है. हमारे गांव और शहर भी ODF होते जा रहे हैं, निरंतर से और भी आंकड़ा बढ़ेगा.
एक का आज जन्मदिन है, एक का दो अक्टूबर को है. इन 15 दिनों का विशेष महत्व, सभी मिलकर स्वच्छता अभियान में एकजुट हो जाइए. ये पखवाड़ा है, सभी तन-मन-धन से लगकर इसे सार्थक बनाए. उन्होंने सफाईकर्मियों से कहा कि आपका कार्य गांधीजी का संकल्प है.
इस दौरान मंच पर डॉ. सुदेश धनखड़, जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.