बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव का नोटिफिकेशन जारी, 19 जनवरी को नामांकन, 20 जनवरी को होगा चुनाव 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव का नोटिफिकेशन जारी, 19 जनवरी को नामांकन, 20 जनवरी को होगा चुनाव 

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया गया. 19 जनवरी को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया जाएगा. 20 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. सीएम भजनलाल शर्मा,प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ 18 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे. 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया में दोनों नेता हिस्सा लेंगे. अन्य राज्यों के बीजेपी नेता भी चुनाव के दौरान मौजूद रहेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. 20 जनवरी मंगलवार को नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी. 

बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव के एक माह बाद एक बड़ी बैठक होगी. देशभर से आए बीजेपी नेता बैठक में ध्वनिमत से समर्थन करेंगे. अध्यक्ष चुनाव के बाद संगठन में बदलाव होगा. नई टीम बनाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष चुनाव के बाद मोदी कैबिनेट में बदलाव हो सकता है.