टोंक में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश 

टोंक में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश 

टोंक: टोंक में फिर बारिश का दौर शुरू हुआ. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हो रही है. बारिश के चलते जिले भर के बांधों में पानी की आवक बनी हुई है. जिले में औसत के मुकाबले अब तक 53% से भी ज़्यादा बारिश दर्ज हुई. 

जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 654.94 MM है. जिले में अब तक 348 MM बारिश रिकॉर्ड की गई. जिले में अब तक मालपुरा क्षेत्र में सबसे ज़्यादा 491 MM बारिश रिकॉर्ड हुई. टोड़ारायसिंह क्षेत्र में सबसे कम 202 MM बारिश दर्ज की गई. जिले में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया. 

टोंक में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर: 
-शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश 
-बारिश के चलते जिले भर के बांधों में बनी हुई है पानी की आवक 
-जिले में औसत के मुकाबले अब तक 53% से भी ज़्यादा बारिश दर्ज 
-जिले में औसत बारिश का आंकड़ा है 654.94 MM 
-जिले में अब तक 348 MM बारिश की गई रिकॉर्ड 
-जिले में अब तक मालपुरा क्षेत्र में सबसे ज़्यादा 491 MM बारिश रिकॉर्ड 
-टोड़ारायसिंह क्षेत्र में सबसे कम 202 MM बारिश की गई दर्ज 
-जिले में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से आज ऑरेंज अलर्ट