झुंझुनूं: झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में लोहार्गल सूर्यकुंड पर पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया. लोहार्गल में कांवड़िया और पुलिसकर्मियों के बीच में आपस में मारपीट हुई. देररात को लोहार्गल सूर्यकुंड में पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज किया.
#Jhunjhunu #उदयपुरवाटी में लोहार्गल सूर्यकुंड पर पुलिसकर्मियों का लाठीचार्ज
— First India News (@1stIndiaNews) July 29, 2024
लोहार्गल में कांवड़िया और पुलिसकर्मियों के बीच में आपस में हुई मारपीट, देररात को लोहार्गल सूर्यकुंड में पुलिस...#RajasthanWithFirstIndia @JhunjhunuPolice pic.twitter.com/dAen3ZEyk6
भगदड़ के दौरान लोहार्गल में आधा दर्जन दुकानों में तोड़फोड़ की. गोल्याना सर्किल पर आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की और शीशे फोड़े. सीकर से आने जाने वाले यात्री भी सड़क जाम होने से परेशान हुए. पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता नहीं होने के चलते लोहार्गल में भगदड़ मची.