जयपुर: राजस्थान में तबादलों तिथि 2 से 3 दिन आगे बढ़ सकती है. कई मंत्रियों-विधायकों ने तबादला तिथि आगे करने की मांग की है. सरकार के स्तर पर गुणावगुण के आधार पर फैसला होगा.
क्योंकि कई विभागों ने दिन-रात एक करके भी अभी तक लिस्ट नहीं बनाई. बड़े विभागों के मंत्रियों ने दलील दी है. हर एक स्तर पर त्रुटिहीन सूची बनाने में और अधिक समय चाहिए.
#Jaipur: गैर दुरुस्तगी से देर भली !
— First India News (@1stIndiaNews) January 9, 2025
2 से 3 दिन बढ़ सकती है तबादला तिथि आगे, कई मंत्रियों-विधायकों ने की है तबादला तिथि आगे करने की मांग...#RajasthanWithFirstIndia #Transfer @RajGovOfficial @aishwaryam99 @rituraj9999 pic.twitter.com/VgIO3m9Pmj