हलैना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान के दौरे पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के भरतपुर जिले के हलैना पहुंचे. जहां पर उन्होंने ने विजय शंखनाद सभा को संबोधित किया. लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंक के दंश को समाप्त कर दिया गया. आतंकवादियों को कांग्रेस सरकार के समय बिरयानी खिलाई जाती थी. डबल इंजन की सरकार का लाभ जनता को मिल रहा है. कांग्रेस के समय ना नीति थी ना नियत साफ थी.
#Bharatpur: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हलैना
— First India News (@1stIndiaNews) April 7, 2024
हलैना में विजय शंखनाद सभा को कर रहे संबोधित, लोकसभा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में कर रहे सभा को संबोधित...#LokSabhaElections2024 @myogiadityanath @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/Bmkpfzsfho
आपको बता दें कि राजस्थान में होने वाले 25 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए घमासान तेज हो गया है. हर पार्टियों के दिग्गज नेता राजस्थान में रैलियां और चुनावी सभाएं कर रहे है. चाहे बात हो कांग्रेस की या फिर बीजेपी की. आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनावी सभा को संबोधित किया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हलैना पहुंचे.
उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. मंच पर पहुंचने पर प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक के द्वारा दी गई महाराज सूरजमल की प्रतिमा सीएम योगी को भेंट की गई. मंच पर राजू कटारा के द्वारा मुख्यमंत्री योगी को गदा भेंट की गई. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हलैना में विजय शंखनाद सभा को सम्बोधित किया. इससे पहले हेलीपैड पर भाजपा नेताओं ने CM योगी की अगवानी की. मंच पर विजया राहटकर, लोकसभा समन्वयक भूपेंद्र सैनी, मंत्री जवाहर सिंह सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे.