जयपुर : बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी जल्द ही विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू होगा. राज्य और जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर झालाना में प्रशिक्षण शुरू हुआ है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए. 43 मास्टर ट्रेनर्स को विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण दिया है. प्रशिक्षित BLO घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रारूप भरवाएंगे.
राजस्थान के 41 जिलों के 43 मास्टर ट्रेनर्स को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षित BLO राजस्थान के 5 करोड़ 75 लाख मतदाताओं की मतदाता सूची के शोधन का कार्य करेंगे.