नई दिल्ली: देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है, ऐसे में कई जगह बारिश की वजह से हालात खराब है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया. वहीं संसद की नई बिल्डिंग की छत से पानी टपकने लग गया है. भारी बारिश के बाद नए संसद भवन परिसर में पानी भर गया.
संसद की नई बिल्डिंग की छत से टपका पानी
— First India News (@1stIndiaNews) August 1, 2024
भारी बारिश के बाद नए संसद भवन परिसर में पानी भरा, तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद ने वीडियो किया पोस्ट, छत से पानी टपकने पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना...#FirstIndiaNews #Sansad @sansad_tv pic.twitter.com/Bg9oEtcfDx
तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद ने वीडियो पोस्ट किया. छत से पानी टपकने पर अखिलेश यादव ने निशाना साधा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट- 'इससे अच्छी पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे. क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए.
इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 1, 2024
जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी… pic.twitter.com/PpJ36k6RJm
अखिलेश यादव ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए आगे लिखा, 'जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर...' गौरतलब है कि भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव से संसद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.