Rajasthan Weather: बारिश के संकेत, वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर फिर बदल सकता मौसम

Rajasthan Weather: बारिश के संकेत, वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर फिर बदल सकता मौसम

जयपुरः वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर फिर से मौसम बदल सकता है. बारिश के संकेत जताए गए है. तापमान बढ़ते ही गर्मी का असर, धूप के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली है. तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है. जहां अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस हुआ. बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री और अधिकतम में 0.1 डिग्री की वृद्धि हुई. 

ऐसे में मौसम विभाग ने फिर से चेतावनी दी है. मौसम में फिर बदलाव हो सकता है, नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा. उत्तरी राजस्थान में बारिश हो सकती है, चित्तौड़गढ़ में उत्तरी बारिश का असर होगा. आर्द्रता 55 से 93 प्रतिशत, विजिबिलिटी पूरी तरह से क्लियर बनी हुई है. तेज धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. यही कारण है कि दोपहर में गर्मी का एहसास हो रहा है.