चलती बाइक पर अश्लील हरकत करने वाले युवक और युवती गिरफ्तार, कोटा पुलिस ने Video Viral होने के बाद की कार्रवाई  

कोटा: कोटा में एक दिन पहले चलती बाइक पर अश्लील हरकत करने वाले युवक और युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहर की नांता थाना पुलिस ने दोनों युवक युवती की वीडियो में पहचान की और फिर उन्हें गिरफ्तार किया. युवक कैथून का रहने वाला है.

युवती बाइक पर बैठकर युवक के साथ अश्लील हरकत कर रही थी इसी दौरान अन्य मोटरसाइकिल सवारों ने दोनों का वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल किया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और बाइक नंबर की पड़ताल के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार युवक का नाम वसीम है जो कैथून का रहने वाला है और वह पीओपी का काम करता है. गत कुछ दिनों से वह कोटा में किशोरपुरा इलाके में युवती के साथ किराए के मकान में रह रहा था. युवती राजस्थान से बाहर अन्य राज्य की रहने वाली हैं. जिस बाइक पर बैठकर अश्लील हरकतें की जा रही थी पुलिस ने उसे भी जप्त किया है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दोनों के फुटेज जारी नहीं किए हैं.