ब्यावरः तालाब में डूबने से युवक की मौत मौत हो गई. तालाब की पाल पर खड़े होकर तीन दोस्त मछलियां पकड़ रहे थे. इस दौरान एक दोस्त की पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूब कर मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद है.
सदर थाना क्षेत्र के बलाड़ गांव स्थित तालाब की पाल की ये घटना है. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन और नागरिक सुरक्षा की टीम मौके पर पहुंची. नागरिक सुरक्षा की टीम मृतक युवक के शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है. मृतक युवक गोधू पुत्र बलाड़ गांव का निवासी था.