04-02-21 01:48:00

एक्ट्रेस मोनालिसा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर हॉट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में मोनालिसा जलवा बिखेर रही हैं. instagram/aslimonalisa/

कुछ दिनों पहले मोनालिसा चुनरी चुनरी गाने पर डांस करती नजर आई थीं. instagram/aslimonalisa/

इसके बाद मोनालिसा नए अंदाज में दिखाई दी. उनकी तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया. instagram/aslimonalisa/

साथ ही उन फोटोज में पर कमेंट्स किया. मोनालिसा पिंक पैच की लहंगा-चुनरी में दिखाई दी.instagram/aslimonalisa/

उन्होंने अपनी फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया. instagram/aslimonalisa/

फोटोज के साथ मोनालिसा ने एक खूबसूरत कैप्शन ‘बी बोल्ड, बी ब्यूटीफुल, बी योरसेल्फ’ भी लिखा. उनकी फोटोज पर फैंस ने कई कमेंट्स किए.

मोनालिसा भोजपुरी मूवीज की फेमस अभिनेत्री हैं. कई फेमस टीवी रियलिटी शो में मोनालिसा जलवा दिखा चुकी हैं.

रियलिटी शो बिग बॉस, नच बलिए सीजन 8 जैसे टीवी शो में मोनालिसा जलवा दिखा चुकी हैं.