स्टाइलिश अंदाज में दिखीं सनी लियोनी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया साउथ इंडियन लुक photos : First India News in Hindi

स्टाइलिश अंदाज में दिखीं सनी लियोनी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया साउथ इंडियन लुक

2021/02/19 03:37

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की बात ही कुछ निराली हैं, इसलिए देश और दुनिया में उनके फैंस की कमी नहीं हैं.
सनी लियोन कुछ भी करती हैं तो वह स्टाइलिश अंदाज में होता है. चाहे कोई भी आउटफिट हो उसमें वह गजब का पोज देती हैं.
इसी बीच सनी लियोन ने अपना एक अलग साउथ इंडियन लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
अपने साउथ इंडियन लुक को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा है, भगवान के देश केरल से मुझे प्यार हो गया.
फोटोज़ में सनी लियोन पिंक कलर का ब्लाउज और धोती पहनने हुई नजर आ रही है. जिसके साथ उन्होंने माथे पर पिंक कलर की बिंदी और चंदन लगा हुआ है.
तस्वीर में वह हाथों में पिंक कलर की चूड़ी पहनी हुई है. कानों में गोल्डन झूमका पहने हुए दिख रही हैं. अभिनेत्री सनी लियोनी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

लेटेस्ट फोटो