सीएम राजे ने योजनाओं के लाभार्थियों को बताया ब्रांड एम्बेसडर

08-07-18 09:17:00

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने आए लाखों उत्साहित लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में जन का क्या मन है यह आज आप लोगों के उत्साह तथा भागीदारी से स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 तक जिस नये भारत के निर्माण का सपना हमने संजोया है वह राजस्थान के बिना संभव नहीं है।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से प्रदेशवासियों का जीवनस्तर सुधरा है जिसकी प्रशंसा हमारे मुखिया और देश के प्रधानमंत्री ने भी की है।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

प्रधानमंत्री शनिवार को जयपुर के अमरूदों के बाग में प्रधानमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने आए विभिन्न योजनाओं के लाखों लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

मोदी ने कहा कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा देने की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं उनकी सरकार की मांग पर केन्द्र सरकार सकारात्मक रूख अपनाएगी।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि दिल्ली में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान सरकार सहित अन्य राज्यों में हमारी सरकारों की योजनाएं न अटकती हैं, न भटकती हैं और न लटकती हैं।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

राजे शनिवार को जयपुर में प्रधानमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम के बाद 8, सिविल लाइंस पर लाभार्थियों से मुलाकात कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने मुद्रा योजना के लाभार्थी उर्मिला सैनी एवं लोकेन्द्र सैनी, पालनहार योजना की लाभार्थी राजकुमारी एवं डेली देवी, आरबीएसके के लाभार्थी जगदीश, स्कूटी योजना की लाभार्थी मनीषा कुमारी, पद्माक्षी योजना की लाभार्थी नाजिया तथा पीएम आवास योजना, उज्ज्वला, पालनहार एवं विधवा पेंशन की लाभार्थी गायत्री बुनकर सहित प्रदेशभर से आए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि जिन लाभार्थियों ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लिया है, वे अब इन योजनाओं के ब्रांड एम्बेसडर हैं।