सीएम राजे के हाथों हुई फर्स्ट इंडिया न्यूज की ग्रेंड री-लॉन्चिंग की तस्वीरें photos : First India News in Hindi
सीएम राजे के हाथों हुई फर्स्ट इंडिया न्यूज की ग्रेंड री-लॉन्चिंग की तस्वीरें
2018/06/05 08:17
फर्स्ट इंडिया के सीएमडी जगदीश चंद्रा ने कहा कि यह चैनल क्षेत्रीय समाचार चैनलों की दुनिया में नये प्रयोग करेगा और प्रदेश में पंचायत समिति स्तर से सूचनाओं और खबरों की सीधी रिपोर्टिंग करके सही मायने में ग्रासरूट चैनल साबित होगा।
सीएम राजे ने बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को एक बार फिर बधाई देती हूं और आज मुझे यहां आकर खुशी मिली है।
उन्होंने फर्स्ट इंडिया द्वारा नेगेटिव खबरों की बजाय जनसरोकार की खबरों को प्राथमिकता दिए जाने के लिए चैनल से जुड़े सभी लोगों को बधाई भी दी।
फर्स्ट इंडिया की री-लॉन्चिंग सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शाही एवं पारंपरिक अंदाज में नगाड़ा बजाकर की।
सीएम राजे ने फर्स्ट इंडिया द्वारा नेगेटिव खबरों की बजाय जनसरोकार की खबरों को प्राथमिकता दिए जाने के लिए चैनल से जुड़े सभी लोगों को बधाई भी दी।
उन्होंने फर्स्ट इंडिया द्वारा नेगेटिव खबरों की बजाय जनसरोकार की खबरों को प्राथमिकता दिए जाने के लिए चैनल से जुड़े सभी लोगों को बधाई भी दी।
राजस्थान में 'सबसे आगे सबसे पहले' की टैगलाइन को सार्थक करने वाले प्रदेश के नम्बर 1 चैनल फर्स्ट इंडिया न्यूज की सोमवार को धमाकेदार री-लॉन्चिंग जयपुर के मैरियट होटल में आयोजित भव्य समारोह में हुई।