नेता, मंत्रियों की 'जूता पॉलिटिक्स', कौन-किससे आगे?

07-03-19 03:27:00

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

5 मार्च को यूपी के संतकबीरनगर में बीजेपी सांसद शरत त्रिपाठी और बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच मारपीट हुई। शरद त्रिपाठी ने मीटिंग के बीच में ही राकेश सिंह बघेल को जूतों से पीट दिया। इसके बाद राकेश सिंह बघेल ने भी शरद त्रिपाठी पर हाथ उठा दिया।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

कुछ दिनों पहले नवी मुंबई में शिवसेना-एनसीपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट और हंगामा हुआ था। इस दौरान कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़ी एनसीपी विधायक संदीप नाइक की रेंज रोवर कार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़ डाला।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

बीते दिनों मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीजेपी नेता जसवंत सिंह गुर्जर ने एक पुलिस अधिकारी को चांटा मार दिया था। पुलिस अधिकारी और जसवंत सिंह गुर्जर के बीच आंदोलन के दौरान तीखी बहस हो गई थी। इसके बाद जसवंत ने चाटा मारा। बाद में पुलिस ने भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज किया और बंदूक की बट से पीटा।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

अक्टूबर में मेरठ में बीजेपी के पार्षद मनीष पंवार का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वह एक दारोगा की पीटाई करते नजर आ रहे थे। दरअसल, मनीष पंवार के करीबी के होटल मालिक और दारोगा में विवाद हो गया था। इसके बाद मनीष पंवार ने दारोगा की पीटाई कर दी।

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता इम्माडी गोपी, एक महिला को लात मारते दिख रहे थे। लात मारने से पहले राजव्वा को भी उन्हें चप्पल से मारते देखा गया था। गोपी टीआरएस की एक इकाई मंडल परिषद के अध्यक्ष थे और जिस महिला को उन्होंने लात मारी उसका नाम राजव्वा था।