पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता इम्माडी गोपी, एक महिला को लात मारते दिख रहे थे। लात मारने से पहले राजव्वा को भी उन्हें चप्पल से मारते देखा गया था। गोपी टीआरएस की एक इकाई मंडल परिषद के अध्यक्ष थे और जिस महिला को उन्होंने लात मारी उसका नाम राजव्वा था।