09-03-25 02:32:00
जयपुर : JECC में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA 2025) अवॉर्ड्स की शनिवार से शुरुआत हुई. आईफा की शुरूआत डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी के साथ हुई.
उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी शिरकत की.
इस दौरान डिजिटल अवॉर्ड्स में सुरों की रानी श्रेया घोषाल ने डिजिटल अवार्ड्स 2025 में अपनी खूबसूरत आवाज से सभी का दिल जीता.
इस दौरान अमर सिंह चमकीला को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला. निर्देशक इम्तियाज अली को इसी फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया.
बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर कृति सेनन को और बेस्ट एक्टर का विक्रांत मेस्सी अवॉर्ड मिला.