जयपुर : फ्री गेहूं ले रहे 1 करोड़ परिवारों की जांच होगी. घर में AC और कार वाले योजना से बाहर होंगे. सरकार ने ऐसे मुफ्तखोरों की लिस्ट मांगी है. आधार नंबर के तहत सूची मांगी है.
#Jaipur: फ्री गेहूं ले रहे 1 करोड़ परिवारों की जांच होगी
— First India News (@1stIndiaNews) August 31, 2024
घर में AC और कार वाले होंगे योजना से बाहर, सरकार ने ऐसे मुफ्तखोरों की लिस्ट मांगी, आधार नंबर के तहत मांगी सूची#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial
आपको बता दें कि प्रदेश में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) में सस्ता सिलेंडर और फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे परिवारों की सरकार जांच करेगी. इनमें से जिन लोगों के घरों में एसी-कार होगी, उन्हें योजना से बाहर किया जाएगा.