देश भर में 103 IRS अधिकारियों के तबादले, IRS विकास को राजस्थान DGGI की मिली जिम्मेदारी

जयपुरः CGST, DGGI में प्रधान आयुक्त व आयुक्त स्तर पर तबादले हुए है. देश भर में 103 IRS अधिकारियों के तबादले किए गए है. केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड ने तबादला आदेश जारी किए है. 

राजस्थान DGGI की जिम्मेदारी अब 2004 बैच के IRS विकास को मिली है. वाराणसी में CGST आयुक्त के पद पर अभी IRS विकास कार्यरत है. DGGI जयपुर के ADG आलोक गुप्ता का दिल्ली तबादला हुआ है. DG सिस्टम और डाटा मैनेजमेंट की नई जिम्मेदारी मिली है. CGST, DGGI में प्रधान आयुक्त व आयुक्त स्तर पर तबादले हुए है. 

देशभर में 103 IRS अधिकारियों के तबादले हुए है. जो कि तत्काल प्रभाव से प्रभावी होंगे. देशभर में DGGI में इस तबादला सूची का बड़ा असर होगा. जोधपुर के आयुक्त राजीव अग्रवाल का भी इंदौर कस्टम्स में तबादला हुआ है. अम्बिका शरणजीत कौर को जोधपुर अपील्स की जिम्मेदारी मिली है. 

गौरव सिंहा को जयपुर में आयुक्त अपील्स की जिम्मेदारी मिली. भारत सरकार के अवर सचिव एसए अंसारी के हस्ताक्षर से तबादला आदेश जारी हुए है. इसके बाद सभी अधिकारियों को 22 अगस्त तक नई जिम्मेदारी संभालनी है.