12 राज्यों में SIR- ड्राफ्ट लिस्ट में 13% वोटर घटे, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 2.89 करोड़ वोटर घटे

12 राज्यों में SIR- ड्राफ्ट लिस्ट में 13% वोटर घटे, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 2.89 करोड़ वोटर घटे

नई दिल्ली : 12 राज्यों में SIR- ड्राफ्ट लिस्ट में 13% वोटर घटे हैं. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 2.89 करोड़ वोटर घटे हैं. MP-राजस्थान में हर 13वां नाम वोटर लिस्ट से बाहर है. मध्य प्रदेश में 7.44% (42.74 लाख) वोटर्स के नाम काटे हैं.

राजस्थान में 7.6% (41.85 लाख) वोटर्स के नाम कटे हैं. पश्चिम बंगाल में 7.6% (58.20 लाख) वोटर्स के नाम काटे हैं. गुजरात में 14.52% (73.73 लाख) वोटर्स के नाम काटे हैं. तमिलनाडु में 15.13% (97 लाख) वोटर्स के नाम काटे हैं. छह राज्यों में लगभग 55 लाख नाम कटे हैं. 12 राज्यों में SIR का पहला फेज खत्म हो गया है. फॉर्म 6 या 7 भरकर दावे-आपत्तियां कर सकते हैं.

12 राज्यों में SIR- ड्राफ्ट लिस्ट में 13% वोटर घटे
-उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 2.89 करोड़ वोटर घटे
-MP-राजस्थान में हर 13वां नाम वोटर लिस्ट से बाहर
-मध्य प्रदेश में 7.44% (42.74 लाख) वोटर्स के नाम काटे
-राजस्थान में 7.6% (41.85 लाख) वोटर्स के नाम कटे
-पश्चिम बंगाल में 7.6% (58.20 लाख) वोटर्स के नाम काटे
-गुजरात में 14.52% (73.73 लाख) वोटर्स के नाम काटे
-तमिलनाडु में 15.13% (97 लाख) वोटर्स के नाम काटे
-छह राज्यों में लगभग 55 लाख नाम कटे
-12 राज्यों में SIR का पहला फेज खत्म
-फॉर्म 6 या 7 भरकर कर सकते दावे-आपत्तियां