नागौर: मेड़ता शहर के पास स्थित ग्राम डाबरियानी में शुभदंड के सरहद पर एक डेम में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई सूचना पर मेड़ता मीरा तेराकी टीम और सेवा भारती की टीम मौके पर पहुंचकर वाले किशोर के शव को बाहर निकाला .
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक पानी लेने के लिए डेम गया था इस दौरान पैर फिसलने से पानी के अंदर गिर गया मौके पर मेड़ता रोड पुलिस थाना टीम व तहसीलदार भागीरथ चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद रहे.