सवाई माधोपुरः 155 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले हुए है. सवाईमाधोपुर शहर डीएसपी हेमेंद्र शर्मा को एसीपी बगरू लगाया गया है. सवाईमाधोपुर ग्रामीण DSP घनश्याम वर्मा, बौंली DSP अंगद शर्मा का तबादला हुआ है. गंगापुर सिटी DSP अरविंद गोयल, बामनवास DSP संतराम मीणा का तबादला हुआ है. जिसको लेकर कार्यालय महानिदेशक पुलिस ने आदेश जारी किए.
इसके अलावा गंगापुरसिटी के नए डीएसपी संतराम मीणा होंगे. बामनवास DSP सीताराम मीणा होंगे, बौंली DSP के पद पर प्रेम बहादुर सिंह को लगाया गया. सवाई माधोपुर ग्रामीण डीएसपी के पद पर सुरेश शर्मा को लगाया. DSP एसटी एससी सेल के पद पर मनीष शर्मा को लगाया. देर रात्रि जारी हुई तबादला सूची में सवाई माधोपुर शहर डीएसपी का पद रिक्त हुआ है.
#Sawaimadhopur: 155 पुलिस उप अधीक्षकों के हुए तबादले
— First India News (@1stIndiaNews) October 8, 2024
सवाईमाधोपुर शहर डीएसपी हेमेंद्र शर्मा को लगाया एसीपी बगरू, सवाईमाधोपुर ग्रामीण DSP घनश्याम वर्मा, बौंली DSP अंगद शर्मा का हुआ तबादला...#RPSTransfer @PoliceRajasthan @patrakarsandeep pic.twitter.com/hTVtnnxwKo