जयपुर: शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स आज 4 देशों के 38 पर्यटकों के साथ जयपुर पहुंची तो गांधीनगर स्टेशन पर पर्यटकों का जोरदार स्वागत किया गया. शाही ट्रेन के 16 वें टूर में भारत 22, अमेरिका 8, ब्रिटेन 6 और ऑस्ट्रेलिया के दो पर्यटक पर्यटक यात्रा कर रहे हैं. शाही ट्रेन से आए पर्यटकों का गांधीनगर स्टेशन पर तिलक लगाकर और माला पहनकर स्वागत किया गया.
इस दौरान कच्ची घोड़ी नृत्य के कलाकारों द्वारा नृत्य और संगीत का कार्यक्रम पेश किया गया. कार्यक्रम पर्यटकों को इतना भाया कि वह लोक कलाकारों के साथ देर तक नाचते गाते रहे. पैलेस ऑन व्हील्स के डायरेक्टर ओ एंड एम भगत सिंह लोहागढ़ ने बताया कि शाही ट्रेन की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. चलती ट्रेन में लोक नृत्य और संगीत के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं.
विशेष व्यंजन परोसे जा रहे हैं. शाही ट्रेन जिस जिस शहर में जाएगी वहां विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. भगत सिंह लोहागढ़ का कहना है कि यह पर्यटन का पीक सीजन है और इसमें लगातार शाही ट्रेन को अच्छी बुकिंग मिल रही है उनका यह भी कहना है कि यहां पर जिस तरह से अलग-अलग देशों के लोग एक ही ट्रेन में जुटते हैं ऐसे में सांस्कृतिक आदान-प्रदान शानदार तरीके से होता है और राजस्थान और भारत की संस्कृति का प्रचार प्रसार भी होता है.