जयपुरः राजस्थान सरकार ने सोमवार को 28 RAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. गौरव बजाड़- संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग लगाया गया है. बिंदु करुणाकर- संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-3) शिकायत विभाग लगाया गया है. कार्मिक विभाग ने तबादला सूची जारी की है.
प्रभा गौतम- एडीएम चित्तौड़गढ़
हरिराम मीणा- एडीएम, धौलपुर
डॉ. सुनीता पंकज- रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर
नरेन्द्र कुमार वर्मा- रजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर
धारा सिंह मीणा- CEO, माडा, सवाईमाधोपुर
सुनील पूनियां- उपायुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले
एवं पदेन शासन उप सचिव, जयपुर
नरेश सिंह तंवर- अतिरिक्त आयुक्त और शासन उप सचिव पंचायती राज विभाग
राजीव द्विवेदी-उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक, उदयपुर वृत
मोहनलाल खटनावलिया-ADM ब्यावर,
संतोष कुमार गोयल विशेष अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर
संजीव कुमार शर्मा- उपयुक्त, JDA, अजय-एडीएम फलोदी
दुर्गा प्रसाद मीणा को लगाया उपखंड अधिकारी, नगर जिला डीग
महिपाल सिंह को लगाया विशेषाधिकारी, फार्मर्स रजिस्ट्री राजस्व विभाग, जयपुर
मनीषा तिवारी को लगाया रजिस्ट्रार, कृषि विश्वविद्यालय कोटा
सुनील कुमार को लगाया उपखंड अधिकारी, रानीवाड़ा
रजनी माधीवाल को लगाया उपखंड अधिकारी, बांसवाड़ा
दूदाराम को लगाया उपखंड अधिकारी, भीम
हरि सिंह देवल को लगाया उपखंड अधिकारी, सिरोही
सीमा तिवाड़ी- उपनिदेशक, संपदा विभाग, GAD जयपुर
कुसुमलता चौहान को लगाया उपखंड अधिकारी, चौहटन
मुक्ता राव को लगाया सहायक भू-प्रबंध अधिकारी, जयपुर प्रथम
छत्रपाल चौधरी को लगाया उपखंड अधिकारी, गंगाधर
दीपक सिंह खटाना- उपखंड अधिकारी, केशोरायपाटन
गौरव बांकावत को लगाया सहायक कलेक्टर, जयपुर द्वितीय (शहर)
विमलेंद्र सिंह राणावत को लगाया उपखंड अधिकारी, पाली
#Jaipur: 28 RAS अधिकारियों के तबादले
— First India News (@1stIndiaNews) October 28, 2024
गौरव बजाड़- संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, बिंदु करुणाकर- संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-3) शिकायत विभाग, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश #RajasthanWithFirstIndia #RAS @RajGovOfficial pic.twitter.com/oeBBOJtGlD