अलवरः लक्ष्मणगढ़ में नहर में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई. उछर गांव के एक ही परिवार के 4 लोगों की गुजरात में नहर में डूबने से मौत हो गई. तैरना नहीं आने व एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में चार जाने गई. मिली जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार उछर गांव से गुजरात में कपास तोड़ने के लिए गया था.
परिवार गुजरात के कच्छ जिले में रापर तहसील के गांव भीमाश्री गया था. सोमवार को परिवार के एक बालक का संतुलन बिगड़ने से वह नहर में गिर गया. ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने बालक को तो सकुशल बाहर निकाल कर बचा लिया. लेकिन बालक को बचाने के दौरान सब्बा (30) पत्नी मौसम की चप्पल पानी में रह गई. पानी से चप्पल निकालने के लिए गई सब्बा का संतुलन बिगड़ गया और वो भी नहर में गिर गई.
तैरना नहीं आने के चलते गई जानः
उसे बचाने के लिए शब्बीर (19) नहर में कूद गया, लेकिन शब्बीर भी नहर के पानी में डूबने लगा. दोनों को बचाने के लिए शेर सिंह (45) नहर में कूदा, लेकिन वह भी पानी में डूब गया. अपने परिवार के तीन सदस्यों को पानी में डूबता देख नाबालिग अनुजा (15) भी नहर में कूद गई. और तैरना नहीं आने के चलते अनुजा भी पानी में डूब गई.
पानी में डूबने से मरा शब्बीर 6 बहनों का इकलौता भाई था. एक साथ चार मौतें होने से उछर गांव में शोक की लहर छा गई है. आज शाम तक गुजरात से चारों शव उछर गांव पहुंच जाएंगे.
#Alwar #लक्ष्मणगढ़: उछर गांव के एक ही परिवार के 4 लोगों की गुजरात में नहर में डूबने से मौत
— First India News (@1stIndiaNews) November 6, 2024
तैरना नहीं आने व एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में गई चार जाने, उछर गांव से गुजरात में कपास तोड़ने के लिए गया...#DeathByDrowningInCanal #AlwarNews @AlwarPolice pic.twitter.com/yOopCV9Dob