जयपुरः किसानों के खेतों में 5 हजार सोलर पंप संयंत्र लगाए जाएंगे. सोलर पंप संयंत्र के लिए 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. IGNP स्टेज-1 कमांड क्षेत्र किसानों के लिए परियोजना है. RWUSRDP परियोजना में अनुदान मिलेगा. हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर व अनूपगढ़ के किसानों को लाभ मिलेगा.
किसानों के लिए 3,5 और 7.5 एचपी के सोलर पंप स्थापित होंगे. परियोजना पर करीब 180 करोड़ रुपए की लागत आएगी. किसान 12 प्रकार के पंप विकल्प के अनुसार लगवा सकेंगे.
#Jaipur: किसानों से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) October 28, 2024
किसानों के खेतों में लगाए जाएंगे 5 हजार सोलर पंप संयंत्र, सोलर पंप संयंत्र के लिए मिलेगा 60 प्रतिशत अनुदान...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/kta4SOnUUd