5 वर्षीय बालक का ट्यूबवेल में गिरने का मामला, 15 घंटे की मशक्कत के बाद जीवित निकालने में नहीं मिली सफलता

झालावाड़ः झालावाड़ के डग में 5 वर्षीय बालक ट्यूबवेल में गिर गया. जिसको लेकर करीब 15 घंटे रेस्क्यू चला. लेकिन उसके बाद भी पाडला निवासी 5 वर्षीय बालक प्रहलाद सिंह को जीवित निकालने में सफलता नहीं मिली. 15 घंटे की मशक्कत के बाद NDRF व SDRF की टीम ने बालक को बाहर निकाला. 

मेडिकल स्वास्थ्य टीम द्वारा 108 एंबुलेंस से बालक को डग अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया. इस दौरान डग विधायक कालूराम मेघवाल, कलेक्टर अजय राठौड़, एसपी अधीक्षक ऋचा तोमर मौके पर मौजूद रहे. जिला परिषद सीईओ, एडीएम, एएसपी, एसडीएम, डीएसपी, बीसीएमओ, तहसीलदार, विकास अधिकारी और एसएचओ भी मौके पर मौजूद रहे. 

Advertisement