नागौर: राजस्थान के नागौर जिले के लिए आज का दिन मंगलवार अमंगलकारी साबित हुआ है, जहां दो बड़े सड़क हादसे होने से 7 लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई लोग घायल हो गए. पहला हादसा सुबह करीब डेढ़ बजे बीकानेर रोड पर बाराणी के पास हुआ, जिसमें कार पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.बाराणी के पास हुए हादसे में कार सवार सुशीला जाट, मेहराम जाट महेन्द्र और रेवंतराम की मौत हो गई. इसके बाद दूसरा हादसा डेह के आगे लाडनूं रोड पर हुआ, जहां एक स्लीपर बस पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत की जानकारी मिली है. बस में सवार कई यात्री इस सड़क हादसे में घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उपचार करवाया जा रहा है.
बस पलटने से मची चीख-पुकार:
डेह से आगे लालदास जी महाराज की धाम के पास मंगलवार सुबह-सुबह एक वोल्वो बस पलटी खा गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दाे दर्जन से अधिक घायल हो गए. बस पलटने से चीख पुकार मच गई.
मरने वालों की पहचान जोधपुर निवासी:
हर्षित, आरुषि और आरव के रूप में हुई है, ये सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी बताए जा रहे हैं, जबकि घायलों को डेह में प्राथमिक उपचार के बाद नागौर के जेएलएन अस्पताल रैफर किया गया. हादसे की सूचना मिलने पर नागौर जिला कलेक्टर अरुण कुमार, नागौर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेएलएन में घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली.