राजस्थान के यात्रियों की बस उत्तराखंड की अलकनंदा नदी में गिरी, 3 की मौत, सभी जा रहे थे बद्रीनाथ दर्शन करने

राजस्थान के यात्रियों की बस उत्तराखंड की अलकनंदा नदी में गिरी, 3 की मौत, सभी जा रहे थे बद्रीनाथ दर्शन करने

उदयपुर/उत्तराखंड: उत्तराखंड की अलकनंदा नदी में बस गिरने से 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए है. इस बस करीब 18 यात्री सवार थे, जो राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया.मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. रुद्रप्रयाग के घोलतीर के पास हादसा हुआ. SDRF और प्रशासन मौके पर मौजूद है. बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा हुआ. आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी बारिश के बाद नदियां उफान पर है. रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी और अलकनंदा उफान पर है. अलकनंदा नंदी में गिरी बस,राहत,बचाव कार्य जारी है. रुद्रपयाग के घोलतीर के पास हादसा हुआ. 

सभी यात्री गए थे उत्तराखंड की यात्रा पर: 
रुद्रप्रयाग अलकनंदा नदी में यात्री बस गिर गई, बस में सवार यात्री उदयपुर के गोगुंदा के बताये जा रहे है. गोगुंदा के ललित सोनी का पूरा परिवार उसी बस में सवार था. ललित सोनी के ही रिश्तेदार बस में सवार थे. उदयपुर से सभी यात्री उत्तराखंड की यात्रा पर गए थे. बस में करीब 18 लोग सवार थे. गोगुंदा में शोक की लहर छाई.  गोगुंदा में परिजनों का को रो-रोकर बुरा हाल है. गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती और उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली ने हादसे पर दुःख व्यक्त किया.

सीएम धामी ने जताया दुख: 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है. SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.