दौसा : दौसा के सिकराय में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाईवे-21 मेहंदीपुर बालाजी मोड़ के पास देर रात को यात्रियों से भरी निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार 18से 20 यात्री घायल हो गए.
बस में सवार यात्री चार धाम की यात्रा करके भीलवाड़ा लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार बस के चालक को नींद की झपकी आने से हादसा होना बताया जा रहा है. बस पलटने की सूचना पर मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस ने सभी घायलों को टोल एम्बुलेंस व 108 सहित पुलिस के वाहन से लाकर सिकराय उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल रैफर कर दिया. एक साथ बड़ी संख्या में अस्पताल में घायलों के पहुंचने से अस्पताल में अफरातफरी मच गई.
वहीं कस्बे में रात्रि गश्त कर रही सिकराय चौकी पुलिसकर्मियों ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की यह घटना बताई जा रही है. घटना के दौरान मौके पर यात्रियों की चीख पुखार मच गई.