दौसा: दौसा से बड़ी खबर मिल रही है. अनियंत्रित होकर निजी बस पलट गई. महुवा के करणपुरा के पास देर रात हादसा हुआ. बस में सवार 4 बच्चों सहित 16 लोग चोटिल हुए. सभी घायलों को महुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया. 10 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई.
#Dausa: अनियंत्रित होकर पलटी निजी बस
— First India News (@1stIndiaNews) December 28, 2024
महुवा के करणपुरा के पास देर रात हुआ हादसा, बस में सवार 4 बच्चों सहित 16 लोग हुए चोटिल, सभी घायलों को महुवा अस्पताल में कराया...#RajasthanWithFirstIndia #RoadAccident @DausaPolice pic.twitter.com/CucK6e7Z1C
तीन लोग हायर सेंटर रैफर किया गया. सभी लोग दिल्ली से बालाजी के लिए आ रहे थे. महुवा थाना पुलिस ने हाईवे को चालू करवाया. संभवतः पशु को बचाने के चक्कर में बस खाई में जा गिरी.