Bhankrota Fire Incident: DNA टेस्ट से होगी मृतकों की शिनाख्त ! हादसे में अब तक कुल 11 लोगों की हो चुकी है मौत

Bhankrota Fire Incident: DNA टेस्ट से होगी मृतकों की शिनाख्त ! हादसे में अब तक कुल 11 लोगों की हो चुकी है मौत

जयपुर: भांकरोटा अग्निकांड से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. DNA टेस्ट से मृतकों की शिनाख्त होगी! हादसे में अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 की SMS अस्पताल और एक की जयपुरिया अस्पताल में मौत हो गई. SMS में 6 मृतकों की शिनाख्त हुई , 5 की पहचान करना शेष है, जिन मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई,उन शवों का DNA टेस्ट करवाया जा रहा है. SMS की मोर्चरी में टेस्ट के लिए इन शवों का सैम्पल लिया जा रहा है.

मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता का ऐलानः
अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये तथा घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है. इसके अतिरिक्त, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.  

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी इतनी अनुग्रह राशिः
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. 

हादसे में प्रभावित वाहन:
करीब 30 से 40 वाहन आग की चपेट में आए, जिनमें 19 ट्रक, 2 यात्री बसें, 2 गैस टैंकर, 3 कारें और दो पिकअप वाहन शामिल हैं. आग में झुलसे हुए लोगों में कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मौके पर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की मौत SMS अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. बता दें कि जयपुर के भांकरोटा इलाके में गैस टैंकर विस्फोट के बाद करीब 30 से अधिक वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी हैं. कई घायलों का अस्पताल में इलाज जारी हैं.