टोंक: टोंक के देवली में बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर युवक की हत्या कर दी गई. राजमहल निवासी 25 वर्षीय पप्पू कुमार गुर्जर की हत्या हुई. बजरी माफिया ईश्वर मीणा पर हत्या का आरोप लगाया. ईश्वर मीणा ने पप्पू को घर पर जाकर जान से मारने की धमकी दी थी. राजमहल-देवली मार्ग पर देर रात युवक पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाई. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर जाम लगाया. विभिन्न मांगों के पूरा नहीं होने तक शव लेने से इनकार किया. दूनी और देवली थाना पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर मौजूद है.
आपको बता दें कि बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर युवक की हत्या करने के मामले में विधायक राजेंद्र गुर्जर राजमहल ग्राम के धरना स्थल पर पहुंचे. परिजन और ग्रामीण शव लेकर धरना स्थल पर बैठे हुए हैं. आरोपी की गिरफ्तारी,सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता की मांग कर रहे है. SDM मनोज कुमार,CO रामसिंह जाट समझाइश के प्रयास कर रहे है. बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर देर रात पप्पू गुर्जर की हत्या हुई थी.
अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से युवक की कुचलकर हत्या करने के मामले में आक्रोशित महिलाओं और ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. SDM मनोज कुमार, CO रामसिंह सहित पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने गांव से बाहर किया. धरना स्थल से विधायक राजेंद्र गुर्जर भी रवाना हुए. विभिन्न मांगों को लेकर राजमहल के ग्रामीणों में आक्रोश है. रात्रि को बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर की पप्पू गुर्जर की हत्या की थी.