जयपुर: जयपुर में ACB की कार्रवाई हुई है. ACB ने शास्त्रीनगर थाने के कांस्टेबल दीपचंद मीणा को ट्रैप किया है. साथ ही कोर्ट के कर्मचारी गुलाम को भी ACB ने दबोचा है. ऑटो चालक से रिश्वत मांगी जा रही थी.
म्यूजिक सिस्टम कोर्ट से छुड़वाने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी. ACB ASP भूपेंद्र चौधरी, DSP नीरज गुरनानी ने कार्रवाई को अंजाम दिया. DIG आनंद शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई हुई.
जयपुर में ACB की कार्रवाई:
-ACB ने शास्त्रीनगर थाने के कांस्टेबल दीपचंद मीणा को किया ट्रैप
-साथ ही कोर्ट के कर्मचारी गुलाम को भी ACB ने दबोचा
-ऑटो चालक से मांगी जा रही थी रिश्वत
-म्यूजिक सिस्टम कोर्ट से छुड़वाने की एवज में मांगी जा रही थी रिश्वत
-ACB ASP भूपेंद्र चौधरी, DSP नीरज गुरनानी ने दिया कार्रवाई को अंजाम
-DIG आनंद शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई