धौलपुरः धौलपुर में ACB ने बड़ा ट्रैप किया है. ACB ने डिस्कॉम के SE को ट्रैप किया है. SE राजेश कुमार वर्मा को ट्रैप किया है. साथ ही कार्यालय सहायक नरेन्द्र सिंह को भी दबोचा है. दोनों को 1 लाख 75 हजार की रिश्वत लेते दबोचा है.
परिवादी को बहाल करने की एवज में घूस मांगी थी. ऐसे में मामले की सूचना मिलने पर टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB DIG डॉ. रामेश्वर सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई. DSP जगदीश भारद्वाज ने कार्रवाई को अंजाम दिया.