अलवर: अलवर में ACB ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ACB ने होम गार्ड सहजुद्दीन खान को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. सहजुद्दीन ने होम गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपए मांगे थे. ACB DSP महेंद्र मीना ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
#Jaipur: अलवर में ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) August 29, 2024
ACB ने होम गार्ड सहजुद्दीन खान को किया गिरफ्तार, 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, होम गार्ड की नौकरी लगाने के...#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/CZ0TncYh23